Mera Bharat Mahaan photos
प्रस्तावना:- मेरे भारत का नाम संपूर्ण विश्व में गर्व की बात है मेरा देश परंपरा वीरता संस्कृति या यू कहे भौगोलिक सभी परिस्थिति में महान है जहाँ ऐसे पुरातन काल में आर्यवत नाम से पुकारा जाता था वही महाप्रतापी राजा दुष्यंत के पुत्र भारत के नाम पर ही मेरे देश का नाम भारत देश पड़ा है मेरा भारत देश ने भले ही कितने संकटो और युद्ध युद्ध को झेला हो परंतु हर क्षेत्र में मेरा भारत हर युग में अग्रणी रहा.
और इन युद्धो का उसके गौरव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा . मेरे देश की महानता उसके इतिहास और पारंपरिक रीति रिवाजों की वजह से भी है.
मेरा भारत देश कृषि प्रधान देश:- मेरा भारत देश कृषि प्रधान देश है यहां पर हर तरह के अनाजौ की पैदावार होती है जेसे मक्का ,ज्वार ,गेंहू ,बाजरा ,इत्यादि ,मेरा भारत में कृषि सिंधु घाटी सभ्यता के समय से ही कि जा रही है मेरा भारत में लगभग 51% भाग पर कृषि की जाती है ,कुल 52 फ़ीसदी लोग कृषि से अपनी आजीविका चलाते हैं हरित क्रांति के बाद और अधिक अनाजों की पैदावार होने लगी है मेरा भारत देश कृषि प्रधान होने के साथ अन्य देशों में भी अग्रणी है.
मेरे भारत की संस्कृति:- मेरे भारत की संस्कृति अनेकता में एकता पर आधारित है यह अनेकता में एकता एक शब्द ही नहीं बल्कि यह भारत देश की संस्कृति और विरासत में पूरी तरह लागू होता है मेरा भारत देश विश्व के नक्शे में अपने रंगारंग और अनूठी संस्कृति की छाप छोड़े हुए हैं मेरा भारत देश मर्या ,चोल ,मुगलकाल और ब्रिटिश साम्राज्य तक मेरे भारत ने अपनी परंपरा और अतिथि के लिए मशहूर रहा मेरे भारत देश ने उन ब्रिटिशो का भी स्वागत किया जिन्होंने मेरे भारत पर कई सालो तक राज किया परंतु उसके कूटनीतिज्ञ की वजह से ही मेरे भारत अनेकता में एकता दिखाकर उनको मेरे देश से जाने के लिए मजबूर कर दिया .मेरे भारत की संस्कृति और उसकी कला शिल्प नृत्य और संगीत की वजह से भी है मेरे भारत की संस्कृति अन्य देशों की अपेक्षा अत्यंत आकर्षित है.
मेरे भारत का कानून:– मेरे भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों के लिए सामान्य आचरण का पालन करें इसके लिए कुछ नियम बनाए गए है ,जिसका पालन करना मेरे भारत के हर नागरिक को के लिए आवश्यक है जो इसका पालन नहीं करता उसके लिए मेरे भारत में न्यायपालिका द्वारा दंड निर्धारित किया गया है ,मेरे देश में लोकतंत्र है. मेरे देश में सभी के लिए समान कानून लागू होता है और उसका पालन करना मेरे देश के हर नागरिक को के लिए आवश्यक है.
मेरे भारत का विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्थान:- मेरे भारत का नाम विज्ञान और प्रौद्योगिकी में बहुत विकसित हो चुका है सभी देशों में विज्ञान प्रौद्योगिकी में नई-नई खोजे हो रही है परंतु इस दौड में मेरा भारत भी पीछे नहीं है मेरे भारत में वैज्ञानिक खोजों के लिए कई वैज्ञानिक शामिल है जिसमें सी.वी. रमण ,जगदीश चंद्र बसु, श्रीनिवास रामानुजन ,और भी कई वैज्ञानिक हुए.
इन्होने भौतिकी विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान, खगोलीय विज्ञान ,सभी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और मेरे देश का नाम रोशन किया है.
मेरा भारत कंप्यूटर युक्त भारत:- मेरा भारत एक ‘माइक्रोप्रोसेसर ,का ,युग है क्योंकि यह मनुष्य के मस्तिष्क का प्रतिरूप है इस मस्तिष्क रूपी माइक्रोप्रोसेसर में कुछ अंग जोड़े जाते हैं जिससे एक कंप्यूटर बनता है ,मेरा भारत में आज हर काम पहले की अपेक्षा और जल्दी होने लगा है हर क्षेत्र में चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो वह इस कंप्यूटर ने ले लिया है और इसकी वजह से मेरे भारत देश का नाम कई क्षेत्रो में अग्रणी हो रहा है और अपना नाम कमा रहा है.
मेरे भारत की नदियां और राज्य:-
मेरे भारत में हिमालय से निकली शुद्ध निर्मल जल की धाराएं है , मेरा भारत में कई नदियां हैं जैसे गंगा ,यमुना ,सतलज,गोदावरी ,और अन्य कई है मेरे भारत की नदिया पूजनीय है , मेरे भारत में कुछ ऐसे राज्य हैं जिन्होंने कई खनिजों को अपनी गोद में समेटे हुए हैं, कश्मीर, नैनीताल, शिमला ,कुल्लू मनाली ,जैसे ऐसे राज्य जिनकी प्राकृतिक सुंदरता किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
मेरे भारत की कुछ खास बातें:-
मेरे भारत में महात्मा गांधी जी जैसे राष्ट्रपिता ने जन्म लिया जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने
प्राणों के बलिदान दे दिया.मेरे भारत ने करोड़ों संतानों को अपने कलेजे से लगाया हुआ है मेरे भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है, वंदे मातरम राष्ट्रगीत है ,जन गण मन राष्ट्रीय गान है, मेरे भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है ,मेरे भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है, राष्ट्रीय चिन्ह तुला है ,जो न्याय का प्रतीक है और मेरे भारत का भविष्य और भी उज्जवल था और आगे भी उज्जवल रहेगा .
उपसंहार
मेरे भारत के बारे में लिखना चाहे तो शब्द कम पड़ जाएंगे इसने ना जाने कितने दर्द और लहू सहकर स्वतंत्रता हासिल की है परंतु फिर भी इसने हार नहीं मानी आज मेरा भारत देश जिसे एक सोने की चिड़िया कहा जाता था उस सोने की चिड़िया को अंग्रेज चुरा कर ले गए थे ,परंतु आज मेरे भारत ने अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी से वही स्थान प्राप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे मेरे देश पर गर्व है.
“जिसकी सुहानी सुबह और सुहानी शाम है .
हर दर्द वो सह गया ,पर आज भी मेरा भारत महान है।
https://ankit09123.blogspot.com/2020/04/mahatma-gandhi-essay-in-hindi.html?m=1
___________________________________________
Mera Bharat Mahaan Hindi Essay.
Preamble
The name of my India is a matter of pride all over the world. My country tradition is great in all the situations of bravery, culture or you where you were called by the name Aryavat in such ancient times, in the name of India, son of the great King Dushyant. My country has got the name of India, my country may have faced many crises and wars, but in every field, my India is leading in every era. Am Minister.
And these wars had no effect on his pride. The greatness of my country is also due to its history and traditional customs.
My India is an agricultural country:
My India is an agricultural country, it produces all kinds of grains like maize, sorghum, wheat, millet, etc., My agriculture has been in India since the time of Indus Valley Civilization. It is about 51% of agriculture in India, a total of 52% of people make their livelihood from agriculture. After the Green Revolution, more grains are being produced. With leading other countries.
Culture of my India: -
The culture of my India is based on unity in diversity. This unity in diversity is not only a word but it is fully applied in the culture and heritage of India. My India is a colorful and unique culture in the world map. My India country has left an imprint of my country till Mary, Chola, Mughal period and British Empire, My India is famous for its tradition and guest Neither did I welcome the British who ruled my India for many years, but because of its diplomacy, by showing unity in my India diversity, they forced them to leave my country. My India culture and its art craft dance and music It is also because of my culture of India is more attracted than other countries.
Law of my India: -
For all the people living in my India follow the normal conduct, for this, some rules have been made, which is necessary for every citizen of my India who does not follow it for my India. I have been punished by the judiciary, there is democracy in my country. The same law applies to everyone in my country and it is necessary for every citizen of my country to follow it.
My India has a place in science and technology: -
My India has developed a lot in science and technology, new discoveries are being made in science and technology in all countries, but in this race, my India is not far behind. Many scientists have been involved in discoveries including C.V. Raman, Jagdish Chandra Basu, Srinivasa Ramanujan, and many more were scientists.
He has made his significant contribution in Physics, Medical Science, Astronomical Science, and has brought laurels to my country.
My India India with a computer: -
My India is an era of 'microprocessor', because it is the replica of the human brain, in this brain-like microprocessor, some parts are added that make a computer, my work in India today is more than before. And it is beginning to happen quickly, in whatever field it may be, this computer has taken it and because of this, the name of my India country is in many areas. He is leading and earning his name.
Rivers and states of my India: -
My India has streams of pure clean water coming out of the Himalayas, I have many rivers in India like Ganga, Yamuna, Sutlej, Godavari, and many others. The rivers of my India are revered, there are few states in my India which have given many minerals. States such as Kashmir, Nainital, Shimla, Kullu Manali, whose natural beauty is no less than a paradise.
Some special things about my India: -
In my India, a father like Mahatma Gandhi was born who gave his freedom
I sacrificed my life. My India has planted crores of children with its heart, the national language of my India is Hindi, Vande Mataram is the national anthem, Jana Gana is the national anthem, my India's national bird is the peacock, the national animal of my India There is a tiger, the national symbol is Libra, which is a symbol of justice and the future of my India was even brighter and will remain bright even further.
Epilogue
If I want to write about my India, the words will fall short. It has gained freedom by bearing so much pain and blood, but still it did not give up. Today, my country of India, which was called a golden bird, stole the golden bird from the British. We had done it, but today my India has left no stone unturned to achieve the same place with its hard work, dedication and honesty. I am proud of my country.
"One who has pleasant morning and pleasant evening.
Every pain he endured, but even today my India is great.
|
Comments
Post a Comment
If have to any doubts. Please let me know.